जून 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान


जून 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान 


जिएसेपे कॉन्‍टे बने इटली के प्रधानमंत्री ।

पेड्रो संचेज़ बने स्पेन के प्रधानमंत्री ।

3 जून 2018, को पहला विश्‍व साइकिल दिवस मनाया गया ।

भारत ने जीता 2018 इंटरकांटिनेंटल फुटबॉल कप ।

55वी फेमिना मिस इंडिया 2018 में तमिलनाडु की अनुक्रिथि वास को मिस इंडिया का ताज मिला ।

4 दिसंबर 2000 को, प्रस्‍ताव 55/76 में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने फैसला किया था कि 2001 से प्रत्‍ये‍क वर्ष 20 जून को विश्‍व शरणार्थी दिवस मनाया जायेगा ।

हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, इस वर्ष की विषयवस्‍तु “शांति के लिए योग” ।

अरिजीत बसु बने भारतीय स्‍टेट बैंक के नए प्रबंध निदेशक ।

एम.के.जैन बने आर.बी.आई. के नए डिप्‍टी गवर्नर ।

राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे को ई-गवर्नेंस में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए “चीफ मिनिस्‍टर ऑफ द ईयर” का पुरस्‍कार मिला ।

भारतीय तैराक संदीप सेजवाल ने सिंगापुर मे सिंगापुर राष्‍ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में पुरूषो के 50 मी. ब्रेस्‍टस्‍ट्रोक आयोजन में स्‍वर्ण पदक जीता । संदीप ने 27:59 सेकेंड के समय के साथ सिंगापुर मीट का रिकॉर्ड भी तोड़ा ।

26 जून को हर वर्ष “इंटरनेशनल डे अगेंस्‍ट ड्रग एब्‍यूज एंड इल्लिसिट ट्रैफिकिंग” मनाया जाता है ।

मनदीप जंगरा ने मंगोलिया मे उलानबटोरा कप 2018 मे मुक्‍केबाजी मे स्‍वर्ण पदक जीता ।

क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच ने हाल ओपन 2018 रॉजर फेडरर को हरा कर जीता ।

बैंकाक मे इंडियन इंटरनेशनल फिल्‍म अवार्ड्स (आई.आई.एफ.ए.) आयोजित किया गया ।

स्‍वर्गीय श्रीदेवी को मॉम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री (मरणोपरांत) का पुरस्‍कार मिला ।

इरफान खन को हिं‍दी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार मिला ।

विद्या बालन की फिल्‍म तुम्‍हारी सुलू को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार मिला ।

साकेत चौधरी को हिंदी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का पुरस्‍कार मिला ।

अनुपम खेर को आउटस्‍टैंडिंग अचीवमेंट बाय ऐन एक्‍टर इन इंडियन सिनेमा का सम्‍मान मिला ।  

भारतीय शूटर सौरभ चौधरी ने जर्मनी के सुहल में आई.एस.एस.एफ. जूनियर विश्‍व कप 2018 मे स्‍वर्ण पदक जीता ।

पोत परिवहन मंत्रालय के बंदरगाह से समृद्धि वाले कार्यक्रम “सागरमाला” ने नई दिल्‍ली में 52वें स्‍कोच शिखर सम्‍मेलन 2018 में “गोल्‍ड अवार्ड” जीता ।


इन्‍हे भी पढ़े - 



Comments