जुलाई 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
जुलाई 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
मुंबई के विक्टोरियन गोथिक और आर्ट डेको भवनो को
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन, यूनेस्को द्वारा
विश्व विरासत स्थल का टैग दिया गया ।
भारत ने कबड्डी मार्स्टस का खिताब जीता ।
अंजलि एला मेनन को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दृश्य कलाओं के लिए राष्ट्रीय
कालिदास पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के अनुसार,
भारत मे मातृभाषा के रूप मे 19,500 से अधिक भाषाएं या उपभाषाएं बोली जाती है ।
ऑस्ट्रेलिया ने जीती हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 ।
मलेशियाई ली चोंग वेई ने 12वा मलेशिया ओपन खिताब
जीता और महिला एकल मे ताइवान की बीज ताई त्जू यिंग ने खिताब जीता ।
सरस्वती प्रसाद को स्टील अथॉरिटि ऑफ इंडिया का
नया सी.एम.डी. नियुक्त किया गया ।
टोक्यो में दुनिया का पहला पूर्ण डिजिटल कला
संग्रहालय खोला गया ।
भारतीय खेल प्राधिकरण ( एस.ए.आई. ) का नाम बदल कर
स्पोर्ट्स इंडिया किया गया ।
अगरतला हवाई अड्डे, त्रिपुरा का नाम बदल कर
“महाराजा बीर बिक्रम माणिक्य किशोर हवाई अड्डा, अगरताला” किया गया ।
भारत को औपचारिक रूप से यूरोपीय पुनर्निर्माण और
विकास बैंक (ईबीआरडी) का 69वां शेयरधारक घोषित किया गया ।
नवीनतम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जी.आई.आई.)
रैकिंग मे भारत 57वें स्थान पर था ।
हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया
जाता है इस वर्ष की विषय वस्तु फैमिली प्लानिंग इज ए ह्युमन राइट । संयुक्त
राष्ट्र के अनुसार 1.4 बिलियन के साथ चीन पहला और 1.3 बिलियन के साथ भारत दूसरा
सबसे अधिक आबादी वाले देश है ।
हिमा दास ने आई.ए.ए.एफ. वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स
चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी, उन्होने 400 मी. की
दौड़ 51:45 सेकेंड मे पूरी की ।
माइक ब्रायन और जैक सॉक ने 2018 विंबलडन पुरूष
युगल का खिताब जीता ।
स्वाती बिधान बरूआ को असम की पहली ट्रांसजेंडर
न्यायाधीश नियुक्त किया गया ।
एंजेलिक कर्बर ने 2018 विंबलडन महिला एकल का
खिताब जीता ।
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने स्पैन के ग्रांड
प्रिक्स मे महिलाओ की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी मे स्वर्ण पदक जीता ।
संगीत अकादमी ने कर्नाटक की गायिका अरूणा साईराम
को संगीत कलानिधि पुरस्कार दिया ।
संगीत अकादमी ने वयोवृद्ध मृदंगम कलाकार थंजावुर
आर. रामदास को संगीत कला आचार्य पुरस्कार दिया ।
जापान की नोजोमी ओकुहारा ने थाईलैंड ओपन 2018
जीता ।
क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक ने फीफा विश्व
कप 2018 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए फीफा गोल्डन बॉल मिली ।
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को फीफा विश्व कप
2018 में सर्वाधिक गोल (6) करने के लिए गोल्डन बूट मिला ।
बेल्जियम के थिबॉट कर्टोइस ने फीफा विश्व कप
2018 में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए गोल्डन ग्लोव मिला ।
क्रोएशिया को 4-2 से हराकर फ्रांस ने दूसरी बार
जीता फीफा विश्व कप ।
नोवाक जोकोविच ने चौथा विंबलडन खिताब जीता ।
रेपको माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड को नाबार्ड 2018
पुरस्कार मिला ।
भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जकार्ता
मे बैंडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ।
BRICS स्वास्थ्य मंत्रीयो की 8वीं बैठक डरबन,
दक्षिण अफ्रीका मे आयोजित की गई ।
भारतीय शॉट-पटर धनवीर सिंह ने 15वे राष्ट्रीय
युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता ।
न्यायमूर्ति ताहिरा सफदर को बलुचिस्तान उच्च
न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश के रूप मे नामित किया गया, इसी के साथ वे पाकिस्तान
की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी ।
भारत ने जूनियर एशियाई चैंपियनशिप मे 8 पदक जीते
इसमें 2 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य शामिल है ।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) द्वारा सुनील छेत्री को 2017 प्लेयर ऑफ द ईयर
और कमला देवी को वुमन प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया ।
सुनील छेत्री हाल ही में बाइचुंग भूटिया के बाद
100 अंतरराष्ट्रीय खेल खेलने वाले 2 भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी बने ।
अनिरूद्ध थापा को वर्ष 2017 के उभरते खिलाड़ी के
रूप मे घोषित किया गया ।
टेनिस में, स्टीव जॉनसन ने न्यूपोर्ट में हॉल
ऑफ फेम ओपन जीता ।
महात्मा गांधी जी पर सबसे महत्वाकांक्षी किताब “गांधी
: द इयर्स दैट चेंज्ड द बर्ल्ड (1914-1948)” के लेखक रामचंद्र गुहा ।
इस वर्ष 18वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म समारोह
का आयोजन पश्चिम बंगाल मे हुआ ।
फ्रांस के बेंजामिन पावार्ड विश्व कप गोल ऑफ द
टूर्नामेंट पुरस्कार जीता ।
विराट कोहली को इंग्लैंड की बार्मी आर्मी से
2017-18 के लिए इंटरनैशनल प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला ।
10वें BRICS शिखर
सम्मेलन को आयोजन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग मे हुआ ।
भारतमाला
परियोजना के पहले चरण के तहत 6,320 कि.मी. सड़क बनेगी । भारतमाला का पहला चरण
2017-18 से 2021-22 तक लागू किया जाना है ।
संयुक्त राष्ट्र ने कोच्चि हवाई अड्डे को पूरी
तरह से सौर ऊर्जा द्वारा संचालित होने वाला दुनिया का पहला हवाई अड्डा होने के लिए
“चैंपियन ऑफ अर्थ” पुरस्कार दिया ।
भरत वाटवानी (मनोचिकित्सक) और सोनम वांगचुक रमन
मैगसेसे पुरस्कार 2018 के विजेता बने ।
शिवांगी पाठक ने अफ्रीका के सर्वोच्च पर्वत,
माउंट किलिमंजारो पर 3 दिन में चढाई की जिसकी ऊचाई 5,895 मी. है । वह हरियाण से है
और माउंट एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला है ।
हर वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है ।
हर वर्ष 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया
जाता है ।
वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला को दक्षिण नौसेना
कमान के अगले फ्लैग ऑफिसर कमांडिग-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया ।
तीसरा BRICS फिल्म फेस्टिवल 2018
का आयोजन डरबन, दक्षिण अफ्रीका में किया गया, इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार
न्यूटन और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार भनीता दास को मिला ।
फॉरेस्ट ग्रीन रोवर्स फुटबॉल क्लब को संयुक्त
राष्ट्र ने विश्व के पहले प्रमाणित कार्बन तटस्थ फुटबॉल क्लब के रूप में मान्यता
दी ।
इन्हे भी पढ़े -
जून 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान |
Mostly Asked Interview's Question And Ans Part-1 |
Mostly Asked Interview's Question And Ans Part-2 |
सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 1 |
Mostly Asked Interview's Question And Ans Part-1 |
Mostly Asked Interview's Question And Ans Part-2 |
सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 1 |
Comments
Post a Comment