Posts

Showing posts from October, 2017

सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 5

Image
सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 5 डेटा पर एरिथमेटिक और लॉजिकल ऑपरेशन्‍स के कार्य को प्रोसेसिंग कहते है । BIOS = बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्‍टम । McAfee एक एंटीवायरस का उदाहरण है । ब्रेन एमएस डॉस के लिए पहला कम्‍प्‍यूटर वायरस माना जाता है । एमएस डॉस ऑपरेटिंग सिस्‍टम के संबंध में, MSDOS.SYS फाइल में डॉस करनल होता है । प्रत्‍येक Excel फार्मूला “=” वर्ण से शुरू होना चाहिए । Ms-Excel में सभी एरर वैल्‍यूस “#” वर्ण से शुरू होते है । RSS = रिच साइट समरी । कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम को रीस्‍टार्ट करने की वह प्रक्रिया, जिसमें पावर को भौतिक रूप से ऑफ करके फिर से ऑन किया जाता है, हार्ड बूटिंग कहलाती है । कम्‍प्‍यूटर के बूटिंग प्रोसेस को शुरू करने के लिए पर्सनल कम्‍प्‍यूटर द्वारा इस्‍तेमसल किए जाने वाले प्रोग्राम को बायोस कहा जाता है । कम्‍प्‍यूटर के बूटिंग प्रोसेस के दौरान, मेमोरी मे ऑपोध्अिंग सिस्‍टम तभी लोड होता है जब पोस्‍ट के काम स्‍फलतापूर्वक पूर्ण हो जाए । डेसिमल डॉटेड नोटेशन का प्रयोग करते हुए किसी आर्इपी एड्रेस निरूपण में त

सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 4

Image
सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 4 वाशिंग मशीन का वाशिंग प्र्रोग्राम फर्मवेयर के तहत वर्गीकृत किया जा सकता है। API = ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस । कम्‍प्‍यूटरके नेटवर्क सेटिंग्‍स को ipconfig नेटवर्क डायग्‍नोस्टिक कमांड प्रदर्शित करती है। Unix सिस्‍टम में, यूजर्स के बारे में आवश्‍यक जानकारी /etc/passwd फाइल के तहत स्‍टोर की जाती है। .TIFF = टॅग्‍ड इमेज फाइल फॉर्मेट । कम्‍प्‍यूटर में, रोलबैक एक ऑपरेशन है, जो डाटाबेस मे अनडू का काम करता है। एक डॉक्‍यूमेंट डिफॉल्‍ट रूप से पोर्ट्रेट मोड में प्रिंट होता है। किसी शब्‍द के नीचे ल‍हरदार लाल रंग की रेखा दर्शाती है कि यह शब्‍द शब्‍दकोष की फाइल में नही है और इसलिए इसकी वर्तनी गलत हो सकती है । Ctrl + 9 का प्रयोग वर्तमान में सक्रिय पंक्ति को हाइड करने के लिए किया जाता है । मल्‍टीपल सेल्‍स के वैल्‍यूस को ज्‍वॉइन करने के लिए & ऑपरेटर्स का इस्‍तेमाल किया जाता है । वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में VOIP प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है । जब एक पंक्ति टेक्‍स्‍ट से भर जाती है तब स

सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 3

Image
सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 3 प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा फोरट्रॉन है। कम्‍प्‍यूटर भाषा COBOL व्‍यावसायिक कार्य के लिए उपयोगी है। समस्‍याओ और त्रुटियो को खत्‍म करने और सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाने की प्रक्रिया सॉफ्टवेयर एन्‍हांसमेट कहलाती है। EULA = एंड यूजर लाइसेंस एग्रीमेटं । विश्‍व का प्रथम सुपर कम्‍प्‍यूटर क्रे क्रे 1- एस था। Y2K समस्‍या को अन्‍य मिलियन बग नाम भी दिया गया। भारत का पहला सुपर कम्‍प्‍यूटर फ्लोसावर था। बारकोड प्रणाली के संदर्भ में क्‍यूआर (QR) कोड का अर्थ क्विक रिस्‍पांस कोड है। लिनक्‍स में एक वर्किंग डायरेक्‍टरी को बदलने के लिए, chdir कमांडस का उपयोग होता है। आर्इबीएम मेनफ्रेम पर उपयोग की जाने वाली स्क्रिप्टिंग भाषा जेसीएल का पूर्ण रूप जॉब कंट्रोल लैंग्‍वेज है। एक एल्‍गोरिथ्‍म जो स्‍वयं की बारबार पुनरावृत्ति तब करती है जब तक कि एक निश्चित स्थिति प्राप्‍त न हो जाये, वह रिकर्सिव एल्‍गोरिथ्‍म कहलाती है। एक कम्‍प्‍यूटर सॉफ्टवेयर, जिसके लिए सॉफ्टवेयर के पास सोर्स कोड के कॉपीराइट के

सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 2

Image
सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 2 Ms word में, फॉन्‍ट के आकार को कम करने के लिए Ctrl+{ तथा फॉन्‍ट के आकार को बढने के लिए Ctrl+} शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है। वर्कशीट संख्‍याओं के बढते हुए क्रम में एक वर्कशीट से अगली वर्कशीट पर जाने के लिए Ctrl+PageDown शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है। वर्कबुक में एक नई वर्कशीट शामिल करने के लिए Shift+F11 शॉर्टकट का उपयोग किया जाता है। सेल फॉर्मेट को एक सेल से दूसरी सेल में कॉपी करने के लिए फॉर्मेट पेंटर का उपयोग किया जाता है। सेल्‍स की कुछ रेंज को एक साथ बांधना ताकि उन्‍हें एक साथ कॉलेप्‍सड या एक्‍सपैंड किया जा सके, उस प्रक्रिया को ग्रुप कहते है। बबल चार्ट स्‍कैटर चार्ट जैसा होता है, परंतु स्‍कैटर चार्ट के विपरीत दो के बजाय तीन वैल्‍यू की तुलना करता है। IP नेटवर्क पर ऑडियो और वीडियो को भेजने के लिए RTP प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है। वेबपेज डिजाइनिंग में, CSS का पूर्ण रूप कैस्‍केडिंग स्‍टाइल शीट्स है। SATA = सिरियल एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी अटैचमेंट । ग्राफिक टेबलेट एक इनपुट उपकरण है।

सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 1

Image
सी.पी.सी.टी. परीक्षा से संबंधित कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान 1 बैंक में चेक रीड करने के लिये MICR विधि का प्रयोग होता है। ग्राफिक इमेज को कम्‍प्‍यूटर में स्‍कैनर की सहायता से इनपुट करते है। पॅाप अप (Pop-up) वेब ब्राउजिंग के दौरान स्‍वंय खुलने वाला विज्ञापन का विण्‍डो है। एलन टूरिंग को आधुनिक कम्‍प्‍यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है। एक स्‍टैण्‍डर्ड कीबोर्ड पर 101-104 कीज होते है । कीबोर्ड पर F1 से F12 तक फंग्‍शन कीज होती है। माया एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग चलचित्रो और विडियो गेम में विशेष प्रभाव डालने के लिए होता है। माया II एक DNA कम्‍प्‍यूटर है जिसमे सिलिकॉन चिप की जगह DNA धागे का प्रयोग होता है। विलियन हिगिनबॉथम ने 1958 में प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया। SMTP प्रोटोकॉल विभिन्‍न होस्‍ट के बीच र्इमेल की सुविधा प्रदान करता है। मानक एकतरफा, एक परत के DVD की क्षमता 4.7 GB होती है। ऑप्टिकल कैरेक्‍टर रिकग्निशन (OCR), जो कि कम्‍प्‍यूटर द्ववारा पाठय वर्ण (टेक्‍सट कैरक्‍टर्स) की पहचान है। सिस्‍टेम सॉफ्टवेयर, एक प्रकार का कम्‍प्‍