Posts

Showing posts from January, 2019

दिसंबर 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
दिसंबर 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर बने मेक्सिको के नए राष्‍ट्रपति । इथियोपिया के अटलाविम डेबेबे ने 2:17:17 समय के साथ पुणे इंटरनेशनल मैराथन जीती । कैम्ब्रिज डिक्‍शनरी ने नोमोफोबिया को पीपल्‍स वर्ड ऑफ ईयर 2018 घोषित किया, नोमोफोबिया का अर्थ है मोबाइल फोन के बिना होने या इसे उपयोग करने में असमर्थ होने के विचार पर चिंता करना । पवन सिंह इंटरनेशनल शूटिंग स्‍पोर्ट्स फेडरेशन ( ISSF ) की जज समिति के सात स्‍दस्‍यो में से एक चुने जाने वाले पहले भारतीय बनें । वह नैशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ( NRAI ) के संयुक्‍त महासचिव भी है । रियल मैड्रिड और क्रोएशिया के मिडफील्‍डर लुका मोड्रिक ने बैलन डीओर 2018 जीता । भारत सरकार ने अजय नारायण झा को नया वित्‍त सचिव नियुक्‍त किया । दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन को पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल ( PETA ) इंडिया द्वारा हीरो टू एनिमल अवार्ड प्रदान किया । इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्‍स फेडरेशन ( IAAF ) ने जॉन रिजॉन को अपना नया मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) नियुक्‍त किया ।