Posts

Showing posts from April, 2018

मार्च 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
मार्च 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान नवजोत कौर 65 कि.ग्रा. एशियार्इ कुश्‍ती चैम्पियनशिप मे स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी । लविंग विन्‍सेन्‍ट पूरी तरह से हाथ से पेंट की गई दुनिया की पहली एनिमेटेड फिल्‍म है । ऑस्‍ट्रेलिया ने 10वी बार सुल्‍तान अजलान शाह कप जीता । राजस्‍थान की पैलेस ऑन व्‍हील्‍स ट्रेन को पैसिफिक एरिया ट्रैवल्‍स राइटर्स एसोसिएशन का पर्यटक ट्रेन पुरस्कार मिला, यह ट्रेन 26 जनवरी 1982 को शुरू हुई थी । वियतनाम की गुयेन हुआंग जिआंग को थाई पेजेंट मे मिस इंटरनेशनल क्‍वीन का ताज मिला । कर्नाटक में बेलगाम मे भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय झंडा फहराया गया, यह झंडा पंजाब के अटारी मे भारत-पाक सीमा पर स्थित झंडे से बड़ा है । 14 मार्च को ब्रिटिश भौतिक विज्ञानिक स्‍टीफन हॉकिंग का निधन हो गया, वह प्रसिद्ध पुस्‍तक अ ब्रीफ हिस्‍ट्री ऑफ टाइम के लेखक भी है । भारतीय फुटबॉल टीम फीफा वर्ल्‍ड रैकिंग के शीर्ष 100 मे फिर से प्रवेश कर चुकी है और अ ब  99वे स्‍थान पर है । यू.एन. की 2018 वर्ल्‍ड हैपीनेस रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड सबसे खुशहाल राष