Posts

Showing posts from September, 2017

मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान  राज्‍य - मध्‍य प्रदेश । राजधानी – भोपाल । मुख्‍य भाषा – हिन्‍दी और उर्दू । उच्‍च न्‍यायालय – जबलपुर । संभाग – 10 जिले – 51 पड़ोसी राज्‍य – उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, गुजरात । विधान सभा सदस्‍यो की संख्‍या – 230 । राज्‍य सभा सदस्‍यो की संख्‍या – 11 । लोकसभा सदस्‍यो की संख्‍या – 29 । राजकीय पक्षी – दूधराज । राजकीय पशु – बारहसिंगा । राजकीय वृक्ष – बरगद । स्‍थापना दिवस – 1 नवम्‍बर । मुख्‍यमंत्री – श्री  कमलनाथ  । राज्‍यपाल -  श्री  लाल जी टंडन  । प्रमुख राष्‍ट्रीय उद्यान एवं अभ्‍यारण्‍य – कान्‍हा किसली राष्‍ट्रीय उद्यान, पन्‍ना राष्‍ट्रीय उद्यान, गॉंधी सागर अभ्‍यारण्‍य । प्रमुख बॉंध – बाण सागर बॉंध (सोन नदी), राजघाट बॉंध (बेतवा नदी), गॉंधी सागर बॉंध (चम्‍बल नदी) ।  इन्‍हे भी पढ़े - प्रतियोगीता परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान भाग-1 | विंडोज पर मंगल फॉन्ट कैसे इंस्टॉल करें. |  प्रतियोगीता परीक्षा से संबंधित महत्व‍पूर

भारत के प्रमुख व्यक्तियो के महत्वपूर्ण वचन एवं नारे

Image
भारत के प्रमुख व्यक्तियो के महत्वपूर्ण वचन एवं नारे महात्‍मा गॉधी – हे राम, करो या मरो, भारत छोड़ो, य‍ह एक डूबते बैंक का अग्रिम तिथि चेक है । जवाहरलाल नेहरू – हू लीव्‍स इफ इंडिया डाइज, पूर्ण स्‍वराज्‍य, आराम हराम है, मेरा अंतिम उद्येश्‍य प्रत्‍येक व्‍यक्ति के आंसू पोछना है । भगत सिंह – इन्‍कलाब जिन्‍दाबाद, सम्राज्‍यवाद का नाश हो । दयानंद सरस्‍वती – वेदों की ओर लौटो । बाल गंगाधर तिलक – स्‍वराज्‍य हमारा जन्‍मसिद्ध अधिकार है । मोहम्‍मद इकबाल – सारे जहॉं से अच्‍छा हिन्‍दुस्‍तान हमारा । सुभाष चन्‍द्र बोस – जय हिन्‍द, दिल्‍ली चलो, तुम मुझे खुन दो, मै तुम्‍हें आजादी दूँगा । श्‍यामलाल गुप्‍त – विजयी विश्‍व तिरंगा प्‍यारा । लाला लाजपत राय – साइमन कमीशन वापस जाओ । राम प्रसाद बिस्मिल – सरफरोशी की तमन्‍ना अब हमारे दिल मे है । इंदिरा गांधी श्रमेव जयते । बंकिम चन्‍द्र चटर्जी – वन्‍दे मातरम् । रबीन्‍द्रनाथ टैगोर - जन गण मन । लाल बहादुर शास्‍त्री - जय जवान, जय किसान । अटल बिहारी वाजपेयी – जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान । विनोवा भावे –

भारत के प्रमुख व्यक्तियो के समाधि स्थल

Image
भारत के प्रमुख व्यक्तियो के समाधि स्थल  महात्‍मा गॉंधी का समाधि स्‍थल राजघाट है । इंदिरा गॉंधी का समाधि स्थल शक्ति स्‍थल है । राजीव गॉंधी का समाधि स्थल वीरभूमि है । जवा‍हरलाल नेहरू का समाधि स्‍थल शांति वन है । लाल बहादुर शास्‍त्री का समाधि स्थल विजय घाट है । डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद का समाधि स्थल महाप्रयाण घाट है । बी. आर. अंबेडकर का समाधि स्थल चैत्रा भूमि है । चौधरी चरण सिंह का समाधि स्थल किसान घाट है । मोरारजी देसाई का समाधि स्थल अभय घाट है । जगजीवन राम का समाधि स्थल समता स्‍थल है । गुलजारी लाल नंदा का समाधि स्थल नारायण घाट है । ज्ञानी जैल सिंह का समाधि स्थल एकता स्‍थल है । के. आर. नारायण का समाधि स्थल उदय भूमि है । शंकर दयाल शर्मा का समाधि स्थल कर्म भूमि है ।

मौलिक अधिकार एवं संबंधित अनुच्छेद

Image
मौलिक अधिकार एवं संबंधित अनुच्छेद  समानता का अधिकार (अनुच्‍छेद 14 से 18 ) । स्‍वतंत्रता का अधिकार (अनुच्‍छेद 19 से 22) । शोषण मे विरूद्ध अधिकार (अनुच्‍छेद 23 से 24) । धार्मिक स्‍वतंत्रता का अधिकार (अनुच्‍छेद 25 से 28) । संस्‍कृति और शिक्षा का अधिकार (अनुच्‍छेद 29 से 30) । संवैधानिक उपचारो का अधिकार (अनुच्‍छेद 32) ।

प्रतियोगीता परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान भाग-4

Image
प्रतियोगीता परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान भाग-4 अंतरिक्ष यात्री को आकाश काला दिखाई देता है सूर्य के प्रकीर्णन के कारण । सबसे अधिक लाल तथा सबसे कम बैगनी रंग का तरंगदैर्ध्‍य होता है । इन्‍द्रधनुष मे 7 रंग होते है । एक अश्‍व शक्ति 746 वाट के बराबर होती है । टमाटर मे लाल रंग लाइकोपीन के कारण होता है । हल्‍दी मे पीला रंग कुरकुमिन के कारण होता है । मनुष्‍य शरीर का सामान्‍य तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, 98.6 फ़ारेनहाइट तथा 310 केल्विन होता है । मूत्र मे विटमिन C उत्‍सर्जित होता है । मूत्र का PH मान 6 होता है । मूत्र का रंग पीला यूरोक्रोम के कारण होता है । आत्‍महत्‍या की थैली लाइसोसोम कहलाता है । ऑक्‍जेनोमीटर यंत्र जिसकी सहयता से तने की वृद्धि दर मापी जाती है । दहलन के जड़ मे राइजोबियम पाया जाता है । पेड़ और पौधे द्वारा भोजन तैयार करने की प्रक्रिया प्रकाश संश्‍लेषण (फोटोसिन्‍थेसिस) कहलाती है । पत्तियो का रंग हरा हरित लवक (क्‍लोरोप्‍लास्‍ट) के कारण होता है । पत्तियो का रंग पीला कैरोटीन के निर्माण के कारण होता है

भारतीय संविधान के प्रमुख भाग और संबंधित अनुच्छेद

Image
भारतीय संविधान के प्रमुख भाग और संबंधित अनुच्छेद  भाग-1 संघ और राज्‍य क्षेत्र (अनुच्‍छेद 1 से 4) । भाग-2 नागरिकता (अनुच्‍छेद 5 से 11) । भाग-3 मौलिक अधिकार (अनुच्छेद 12 से 35) । भाग-4 नीति निर्देशक तत्‍व (अनुच्छेद 36 से 51) । भाग-4(क) मूल कर्त्‍तव्य (अनुच्छेद 51क) । भाग-5 संघ (अनुच्छेद 52 से 151) । भाग-6 राज्य (अनुच्छेद 152 से 237) । भाग-8 संघ राज्य क्षेत्र (अनुच्छेद 239 से 242) । भाग-9 पंचायत (अनुच्छेद 243 से 243ण) । भाग-9 ( क) नगरपालिकाएं (अनुच्छेद 243त से 243यछ) । भाग-11 संघ और राज्यों के बीच संबंध (अनुच्छेद 245 से 263) । भाग-14 संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं (अनुच्छेद 308 से 323) । भाग-15 निर्वाचन (अनुच्छेद 324 से 329) । भाग-17 राजभाषा (अनुच्छेद 343 से 351) । भाग-18 आपात उपबंध (अनुच्छेद 352 से 360) । भाग-20 संविधान संशोधन (अनुच्छेद 368) ।

प्रतियोगीता परीक्षा से संबंधित भारत के प्रसिद्ध मंदिर

Image
प्रतियोगीता परीक्षा से संबंधित भारत के प्रसिद्ध मंदिर मॉ वैष्‍णोदेवी मंदिर रियासी जिला, जम्‍मू कश्‍मीर मे स्थित है । अमरनाथ मंदिर श्रीनगर, कश्‍मीर मे स्थित है । खजुराहो मंदिर छतरपुर, मध्‍य प्रदेश मे स्थित है । जगन्‍नाथ मंदिर पुरी, ओडिसा मे स्थित है । सूर्य मंदिर या काला पैगोडा कोणार्क, ओडिसा मे स्थित है । स्‍वर्ण मंदिर अमृतसर, पंजाब मे स्थित है । नटराज मंदिर चिदम्‍बरम्, तमिलनाडु मे स्थित है । रामनाथस्वामी मंदिर रामेश्‍वरम्, तमिलनाडु मे सिथत है । मीनाक्षी मंदिर मदुरई, तमिलनाडु मे स्थित है । तट मंदिर महाबलिपुरम, तमिलनाडु मे स्थित है ।   वेंकटेश्‍वर मंदिर तिरूपति, आंध्र प्रदेश मे है । सोमनाथ मंदिर प्रभास पाटन, गुजरात मे स्थित है । लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर, ओडिसा मे स्थित है । दिलवाड़ा जैन मंदिर माडण्‍ट आबू, राजस्थान मे स्थित है । ऋयंबकेश्वर मंदिर नासिक, महाराष्‍ट्र मे स्थित है । 

प्रतियोगीता परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान भाग-3

Image
प्रतियोगीता परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान भाग-3 नोबेल गैस हीलियम है । मार्श गैस मिथेन । भविष्‍य का ईधन हाइट्रोजन को कहा जाता है । आधुनिक आवर्त सारणी मेंडलीफ ने दी । इलेक्‍ट्रोन की खोज जे.जे.थॉमसन ने की थी । इलेक्‍ट्रोन ऋणावेशित होता है । प्रोटॉन की खोज गोल्‍डस्‍टीन ने की थी । प्रोटॉन धनावेशित होता है । न्‍यूट्रोन की खोज जेम्‍स चैडविक ने की थी । सदिश राशियॉ है – त्‍वरण, बल, विस्‍थापन एवं संवेग । अदिश राशियॉ है – कार्य, ऊर्जा, ताप, समय एवं चाल । विद्युत प्रवाह को आमीटर से मापा जाता है । द्रव के रूप मे पाया जाने वाला अधातु ब्रोमीन है । द्रव के रूप मे पाया जाने वाला धातु पारा है । ग्रीन हाउस प्रभाव गैस कार्बन डाई ऑक्‍साइड । हाइड्रोजन बम नाभि‍‍कीय संलयन पर आधारित है । परमाणु बम नाभिकीय विखंडन पर आधारित है । रॉकेट की गति संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित है । सूर्य की ऊर्जा का स्‍त्रोत नाभिकीय संलयन है । मृग मारीचिका एवं हीरा का चमकना पूर्ण आंतरिक परावर्त्‍तन के कारण होता है । ट्यूब लार्

प्रतियोगीता परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान भाग-2

Image
प्रतियोगीता परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान भाग-2 रेफ्रीजरेटर के आविष्‍कारक जेम्‍स हैरीसन । रेफ्रीजरेटर मे पानी को ठंडा करने के लिए अमोनिया गैस का प्रयोग होता है । थर्मोस्‍टेट रेफ्रीजरेटर मे एकसमान ताप का बनाये रखता है । कमरे मे रखे रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खोल देने पर कमरे का ताप बढ़ेगा । आम का वैज्ञानिक नाम मैजीफेरा इंडिका है । अंडे का आवरण कैल्शियम का बना होता है । मनुष्‍य नेत्र की स्‍पष्‍ट दर्शन की न्‍यूनतम दूरी 25 से.मी. होती है । मनुष्‍य पराश्रव्‍य तरंगे नही सुन सकता है । अम्‍लो का राजा H 2 SO 4 होता है । एल.पी.जी. मे गंध के लिए सल्‍फर के यौगिक मिथाइल मरकॉप्टेन को मिलाया जाता है । कच्‍चे फलो को पकाने के लिए एथीलीन एवं एसीटिलीन गैस का प्रयोग किया जाता है । सबसे अच्छा कोयला एन्‍थ्रासाइट । लोहे का शुद्ध रूप पिटवॉ लोहा । हँसाने वाली गैस नाइट्रस ऑक्‍साइड । अश्रु गैस क्‍लोरो एसीटोफिनोन । गुब्‍बारो एवं वायुयान के टायरो मे भरी जाने वाली गैस हीलियम । सबसे प्रत्‍यास्‍थ धातु स्‍टील है । सबसे कठोर धातु प्

प्रतियोगीता परीक्षा के लिए सौरमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
प्रतियोगीता परीक्षा के लिए सौरमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान सौर प्रणाली के खोजकर्ता- कॉपरनिक्स । ग्रहों के गति का नियम के प्रतिपादक- केप्‍लर । पृथ्‍वी की त्रिज्‍या मापी थी- इरैटोस्‍थनीज ने । शनि ग्रह की 7 रिंग्स के खोजकर्ता- गैलीलियो । सौरमंडल मे ग्रहो की कुल संख्‍या- 8 । सौरमंडल का सबसे छोटा तथा सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह- बुध (मरकरी) । सूर्य तथा पृथ्‍वी से सबसे दूर स्थित एवं सबसे ठंडा ग्रह- वरूण ( नेपच्यून) । पृथ्‍वी के सबसे निकट, सबसे गर्म तथा सबसे चमकीला एवं भोर का तारा कहा जाने वाला ग्रह- शुक्र (वीनस) । पृथ्‍वी का उपग्रह- चन्‍द्रमा । पृथ्‍वी के पड़ोसी तथा बिना उपग्रह वाले ग्रह- बुध और शुक्र । सबसे बड़ा तथा सर्वाधिक 67 उपग्रह वाला ग्रह- वृहस्‍पति ( जुपीटर) । सबसे बड़ा तथा सबसे छोटा उपग्रह- गैनीमेड (वृहस्‍पति का), डिमोस (मंगल का) । फोबोस एवं डिमोस उपग्रह है- मंगल (मार्श) के । शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह- टाइटन । सबसे चमकीला तारा- साइरस (डॉग स्‍टार) । क्षुद्र ग्रह स्थित है- मंगल तथा वृहस्‍पति ग्रह के ब

प्रतियोगीता परीक्षा के लिए नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
प्रतियोगीता परीक्षा के लिए नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री ग्लेशियर तथा मुहाना बंगाल की खाड़ी एवं लम्‍बार्इ 2 , 525 कि.मी. (1 , 569 मील) लगभग है । नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक की पहाड़ी तथा मुहाना खंभात की खाड़ी एवं लम्‍बार्इ ‎ 1,312 कि.मी. (815 मील) लगभग है । यमुना नदी का उद्गम यमुनोत्री ग्लेशियर तथा मुहाना गंगा नदी एवं लम्‍बार्इ 1 , 376 कि.मी. (855 मील) लगभग है । ताप्‍ती नदी का उद्गम मुलताई तथा मुहाना खंभात की खाड़ी एवं लम्‍बार्इ 740 कि.मी. (460 मील) लगभग है । ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम मानसरोवर झील तथा मुहाना बंगाल की खाड़ी एवं लम्‍बार्इ 2700 कि.मी. (1678 मील) लगभग है । कृष्‍ण नदी का उद्गम महाबलेश्‍वर तथा मुहाना बंगाल की खाड़ी एवं लम्‍बार्इ 1290 कि.मी. (802 मील) लगभग है । गोदावरी नदी का उद्गम त्रिम्बक पर्वत तथा मुहाना बंगाल की खाड़ी एवं लम्‍बार्इ 1450 कि.मी. (901 मील) लगभग है । कावेरी नदी का उद्गम ब्रह्मगिरी पर्वत तथा मुहाना बंगाल की खाड़ी एवं लम्‍बार्इ 765 कि.मी. (475 मील) लगभग है । चंबल नदी का उद्गम जाना

महासागरो से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
महासागरो से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान क्षेत्रफल के आधार पर महासागर प्रशांत महासागर (पैसिफिक ओशन) अटलांटिक महासागर (अटलांटिक ओशन) हिंद महासागर (इंडियन ओशन) अंटार्कटिक महासागर या दक्षिणी महासागर (अंटार्कटिक ओशन) आर्कटिक महासागर (आर्कटिक ओशन) गहराई के आधार पर महासागर प्रशांत महासागर (पैसिफिक ओशन) हिंद महासागर (इंडियन ओशन) अटलांटिक महासागर (अटलांटिक ओशन) अंटार्कटिक महासागर या दक्षिणी महासागर (अंटार्कटिक ओशन) आर्कटिक महासागर (आर्कटिक ओशन)