Posts

Showing posts from May, 2018

अप्रैल 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
अप्रैल 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान केरल ने जीती संतोष ट्रॉफी 2018 । मिराबाई चानू ने 2018 कॉमनवेल्‍थ खेल में भारत का पहला स्‍वर्ण पदक हासिल किया । हर वर्ष 5 अप्रैल को राष्‍ट्रीय समुद्री दिवस मनाया जाता है, इस वर्ष की विषय वस्‍तु भारतीय नौवहन –अवसर का एक महासागर । भारत ने जीती पांचवी दक्षिण पूर्व एशियार्इ महिला हेंडबॉल चैम्पियनशिप । सतीश शिवलिंगम ने राष्‍ट्रमंडल खेल 2018 मे पुरूषो के 77 कि.ग्रा. समूह मे स्‍वर्ण पदक जीता । वायरलेस कवरेज मैपिंग कंपनी ओपनसिग्नल की रिपोर्ट के अनुसार भारत मे पटना शहर 4जी कनेक्टिविटी मे पहले स्‍थान पर है । हीना सिद्धू ने 2018 राष्‍ट्रमंडल खेलो मे महिलाओं के 25 मी. पिस्‍टल मे जीता स्‍वर्ण पदक । 2018 राष्‍ट्रमंडल खेलो मे भारत की पुरूष टीम ने टेबल टेनिस मे जीता स्‍वर्ण पदक । 2018 राष्‍ट्रमंडल खेलो मे भारत की मिश्रित बैडमिंटन टीम ने जीता स्‍वर्ण पदक । तेजस्विनी सावंत ने 2018 राष्‍ट्रमंडल खेलो मे महिलाओं के 50 मी. राइफल मे जीता स्‍वर्ण पदक । अनीश भानवाला ने 2018 राष्‍ट्रमंडल खेलो मे पुरूषो के 25 मी. पिस्‍टल