Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोनावायरस, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार (COVID-19)

Image
कोरोनावायरस, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार (COVID-19) कोरोनविर्यूज़ (सीओवी) वायरस का एक बड़ा परिवार है जो सामान्य सर्दी से लेकर गंभीर बीमारियों जैसे मध्य पूर्व रेस्पिरेटरी सिंड्रोम ( MERS-CoV) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम ( SARS-CoV) को जन्म देता है। कोरोनावायरस ज़ूनोटिक हैं , जिसका अर्थ है कि वे जानवरों और मनुष्यों के बीच संचारित होते हैं। विस्तृत जांच में पाया गया कि SARS-CoV को केवेट बिल्लियों से मनुष्यों और MERS-CoV से ड्रोमेडरी ऊंटों से मनुष्यों में स्थानांतरित किया गया। कई ज्ञात कोरोनवीरस उन जानवरों में घूम रहे हैं जिन्होंने अभी तक मनुष्यों को संक्रमित नहीं किया है। संक्रमण के सामान्य लक्षण संक्रमण के सामान्य लक्षणों में श्वसन संबंधी लक्षण , बुखार , खांसी , सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में , संक्रमण से निमोनिया , गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम , गुर्दे की विफलता और यहां तक ​​कि मृत्यु भी हो सकती है।  संबंधी लक्षण होने पर शीघ्र ही निकटतम स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर जांच अवश्‍य कराएं ।  संक्रमण को रोकने के लिए सामान्‍य उपायें

फरवरी 2020 का कुछ महत्व‍पूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
फरवरी 2020 का कुछ महत्व‍पूर्ण सामान्य ज्ञान मणिपुर पुलिस की बाला देवी पहली भारतीय महिला पेशेवर फुटबॉलर बनीं । अरविंद कृष्‍णा को IBM के नए मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) नियुक्‍त किया गया । पुर्व संचार मंत्री मोहम्‍मद तौफीक अल्‍लावी को राष्‍ट्रपति बाराम सलीह द्वारा इराक का नया प्रधान मंत्री नियुक्‍त किया । मुंबई में कला उत्‍सव काला घोड़ा का 21वां संस्‍करण आयोजित किया गया । टेनिस में, अमेरिकन सोफिया केनिन ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता । टेनिस में, नोवाक जोकोविच ने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता । RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को फाइनेंशियल टाइम्‍स ( FT ) की इकाई, बैंकर मैगजीन द्वारा सेंट्रल बैंकर ऑफ द ईयर, एशिया पैसिफिक 2020 का खिताब दिया गया । नेशनल बैंक ऑफ सर्बिया के जोर्गोवेंका तबकोवी को ग्‍लोबल सेंट्रल बैंकर ऑफ द ईयर चुना गया । वहीदा रहमान को मध्‍य प्रदेश सरकार के राष्‍ट्रीय किेशोर कुमार सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया । विश्‍व वेटलैंड्स दिवस हर वर्ष 2 फरवरी को मनाया जाता है, इस वर्ष का विषय वेटलैंड्स एंड बायोडसयवर्सिटी । एम अजीत कुमार क