Posts

Showing posts from September, 2018

अगस्त 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
अगस्त 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान राजस्‍थान जैव र्इधन नीति लागू करने वाला पहला राज्‍य बना । पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपालकृष्‍ण गांधी को सांप्रदायिक सदभावना और शांति को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी सदभावना पुरस्‍कार 2018 दिया गया । बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्‍तर को हिंदी साहित्‍य अका‍दमी सम्मान मे शलाका सम्मान से सम्‍मानित किये गये, साथ ही रंगमंच के र्निदेशक एम. के. रैना को शिखर सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया । भारतीय-ऑस्‍ट्रेलियाई गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश को मिला फील्‍ड्स पदक । 1932 में कनाडाई गणितज्ञ जॉन चार्ल्‍स फील्‍ड्स के अनुरोध पर पुरस्‍कार आरम्‍भ किया गया था । “द अनेडिंग गेम : ए फॉर्मर R&AW चीफ इनसाइट्स इनटू एस्‍पोनेज” पुरस्‍तक के लेखक विक्रम सूद है । स्‍पेन की कैरोलिना मारिन ने विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता, साथी ही भारत की सिंधु ने रजत पदक जीता ।   अनुराग सच्‍चन को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( DFCCIL ) के प्रबंध निदेशक के रूप मे नियुक्‍त किया गया । चीन ने अपने पहले अत्‍याधुनिक हाइपर्सोनिक