बिना पटाखे के दीपावली मनाने के 5 बेहतर तरीके


बिना पटाखे के दीपावली मनाने के 5 बेहतर तरीके



दीपावली दियों का त्यौहार है और ये सभी त्यौहारों में सबसे लोकप्रिय है। भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद जब आयोध्या वापस लौटे तब आयोध्या वासियो ने उनका स्वागत जगमगते दियों के साथ किया तब इस त्यौहार को दीपावली का नाम दिया गया।

दीपावली खुशियों का त्‍योहार है। लेकिन, खुशी मनाने के चक्‍कर में हम पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचा देते हैं, कभी सोचा है इस बारे में। दीपावली में जलाए जाने वाले पटाखे कुदरत के लिए नुकसानदेह साबित होते हैं। तो, चलिए इस बार मनाते हैं असली दीपावली... खुशियों से भरपूर बिना पटाखे के दीपावली, यानी खुशियों पर न लगे प्रदूषण की नजर ।

आइए हम आपको बताते है, बिना पटाखे के दीपावली मनाने के 5 बेहतर तरीके


1 घर और घर के आसपास की सफाई करें  


दीपावली से पहले अपने घर के साथ-साथ आस-पड़ोस में गंदगी को भी साफ करें। आस-पास सफाई रहेगी तो माहौल खुशियों से भरा होगा । यकीन करे जब आप अपने घर के साथ-साथ आस-पड़ोस में गंदगी को भी साफ कर चुके होगे और उस जगह को ज‍ब भी देखेगे तो आपको बड़ा आनंद महसूस होगा और  साथ ही साथ अपने आप पर गर्व होगा । तो इस दीपावली अच्छी आदतों को अपनाएं और बिना पटाखे के दीपावली मनाये ।

2 रंगोली बनाये


अक्सर ऐसा होता है कि रंगोली को केवल लड़कियों का शौक मना जाता है. तो अगर आपको ऐसी संकीर्ण विचारधारा से दूर रहना है, तो दीपावली इस काम के लिए सही दिन है. इस बार आप भी सबके साथ मिलकर रंगोली बनाएं. फिर आपके घर की सजावट देखकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आना तय है । तो इस दीपावली अच्छी आदतों को अपनाएं और बिना पटाखे के दीपावली मनाये ।

3 पटाखे कि जगह एक पौधा जरूर लगाए


दीपावली के दिन घर मे, घर के आसपास या बाग-बगीचों में एक फलदार पौधा जरूर लगाए, और उसकी देखभाल करे तकि वो आगे जाकर आपको अच्‍छे फल देने के साथ-साथ वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करेगा और आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखेगा। तो इस दीपावली अच्छी आदतों को अपनाएं और बिना पटाखे के दीपावली मनाये ।

4 मिठाइयां बनाएं और बांटें


जरूरी नहीं है पटाखे जलाकर ही दीपावली मनाई जाए। कई लोग दीपावली के दिन घर में मिठाइयां और अच्छे पकवान बना कर पड़ोसियों और अपने नाते-रिश्तेदारों को घर पर बुलाकर जश्न मनाते हैं। जिसे खुशियो मे चार चॉद लग जाते है और इ‍सी बहाने सबके साथ मिलना भी हो जाता है । तो इस दीपावली अच्छी आदतों को अपनाएं और बिना पटाखे के दीपावली मनाये ।

5 गीत और संगीत का आयोजन करें


भारतीय संस्कृति में वैसे भी खुशी मनाने का यह सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। इस दीपावली आप भी कुछ ऐसा ही करें। दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाएं, उनके साथ कुछ नया करे । तो इस दीपावली अच्छी आदतों को अपनाएं और बिना पटाखे के दीपावली मनाये ।



इन्‍हे भी पढ़े -

Comments