Posts

Showing posts from February, 2019

जनवरी 2019 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
जनवरी 2019 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान बी राधाकृष्‍णन बनें तेलंगाना उच्‍च न्‍यायालय के पहले मुख्‍य न्‍यायाधीश । भारत सरकार ने विनोद कुमार यादव को रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया । भारत सरकार ने जीवन बीमा निगम ( LIC ) के प्रबंध निदेशक हेमंत भार्गव को LIC का अंतरिम चेयरमैन नियुक्‍त किया । न्‍यायमुर्ति चोलेंद्र शमशेर जे.बी. राणा बनें नेपाल के नए मुख्‍य न्‍यायाधीश । पूर्व सेना कप्‍तान, जेयर बोल्‍सनारो बने ब्राजील के नए राष्‍ट्रपति । भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग ( CCI ) ने प्रमोद कुमार सिंह को अपना सचिव नियुक्‍त किया । जस्टिस आसिफ सर्इद खोसा को पाकिस्‍तान का नया मुख्‍य न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया । अरूणिमा सिन्‍हा अब माउंट विनसन (अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी) पर चढ़ने वाली पहली दिव्‍यांग महिला बन गई है । शेख हसीना चौथीं बार बनीं बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री । प्रणव आर. मेहता ग्‍लोबल सोलर काउंसिल ( GSC ) के अध्‍यक्ष बनें । GSC का मुखालय वाशिंगटन डी.सी. में है । बॉक्‍सर एम.सी.मैरी कॉम ने अंतर्राष्‍ट्रीय मुक्‍केबाजी संघ (