Posts

Showing posts from July, 2018

जून 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
जून 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान  जिएसेपे कॉन्‍टे बने इटली के प्रधानमंत्री । पेड्रो संचेज़ बने स्पेन के प्रधानमंत्री । 3 जून 2018, को पहला विश्‍व साइकिल दिवस मनाया गया । भारत ने जीता 2018 इंटरकांटिनेंटल फुटबॉल कप । 55वी फेमिना मिस इंडिया 2018 में तमिलनाडु की अनुक्रिथि वास को मिस इंडिया का ताज मिला । 4 दिसंबर 2000 को, प्रस्‍ताव 55/76 में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने फैसला किया था कि 2001 से प्रत्‍ये‍क वर्ष 20 जून को विश्‍व शरणार्थी दिवस मनाया जायेगा । हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, इस वर्ष की विषयवस्‍तु  “शांति के लिए योग” । अरिजीत बसु बने भारतीय स्‍टेट बैंक के नए प्रबंध निदेशक । एम.के.जैन बने आर.बी.आई. के नए डिप्‍टी गवर्नर । राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे को ई-गवर्नेंस में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए “चीफ मिनिस्‍टर ऑफ द ईयर” का पुरस्‍कार मिला । भारतीय तैराक संदीप सेजवाल ने सिंगापुर मे सिंगापुर राष्‍ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में पुरूषो के 50 मी. ब्रेस्‍टस्‍ट्रोक आयोजन में स्‍वर्ण पदक जीता । संदीप