Posts

Showing posts from March, 2019

फरवरी 2019 का कुछ महत्व‍पूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
फरवरी 2019 का कुछ महत्व‍पूर्ण सामान्य ज्ञान लेफ्टिनेंट जनरल, राजीव चोपड़ा बनें NCC (DGNCC) के महानिदेशक । भारतीय कप्‍तान मिताली राज 200 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी । विश्‍व वेटलैंड्स दिवस हर वर्ष 2 फरवरी को मनाया जाता है । तमिलनाडु ने द बेस्‍ट परफॉर्मिंग स्‍टेट श्रेणी के तहत स्‍वच्‍छ भारत यात्रा पुरस्‍कार जीता । संयुक्‍त राष्‍ट्र ने 2019 को रासायनिक तत्‍वों की आवर्त सारणी ( IYPT ) के अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया । गोल्‍फर वाणी कपूर ऑस्‍ट्रेलियाई महिला पीजीए टूर (एलपीजीए) का कार्ड हासिल करने वाली पहली भारतीय बनीं । आईएनएस द्रोणाचार्य टीम ने जीती रेगाटा ट्रॉफी 2019 । विश्‍व कैंसर दिवस हर वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है । हरियाण हैमर्स ने पंजाब रॉयल्स को 6-3 से हराकर प्रो रेसलिंग लीग ( PWL ) के चौ‍थे सत्र का खिताब जीता । पाकिस्‍तान की सना मीर 100 टी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर बनीं । यूनिप्रो को एयूमीना के नवोन्‍मेष के लिए एजिस ग्राहम बेल अवार्ड 2019 इनोवेशन एंड डेटा साइंस