Posts

Showing posts from July, 2019

जून 2019 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
जून 2019 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान विश्‍व दुग्‍ध दिवस हर वर्ष 1 जून को मनाया जाता है । भारत का 10वां राष्‍ट्रीय विज्ञान फिल्‍म महोत्‍सव जनवरी-फरवरी 2020 में अगरतला, त्रिपुरा में होगा । दुनिया का सबसे दक्षिणी शहर है – प्‍यूर्टो विलियम्‍स । एल सल्वाडोर के राष्‍ट्रपति बने नायब बुकेले । इंडोनेशिया के एंटोन आदित्‍य सुबवो को बैडमिंट एशिया का फिर से अध्‍यक्ष चुना गया । मोतीयाबिंद उपचार की आविष्‍कारक डॉ. पेट्रीसिया बाथ का निधन हो गया । भारतीय मूल के गूगल सीईओ सुंदर पिचाई तथा नैस्‍डैक अध्‍यक्ष एडेना फ्रीडमैन को ग्‍लोबल लीडरशीप अवार्ड्स 2019 मिला । विश्‍व पर्यावरण दिवस हर वर्ष 5 जून को मनाया जाता है, यह पहली बार 1974 में मनाया गया था, इस वर्ष का विषय बीट एयर पॉल्‍यूशन । सांसदों ने प्रयुत चान ओ चा को चुना थाईलैंड का नया प्रधानमंत्री । लीवरपूल ने छठी बार यूरोप का सबसे बड़े क्‍लब टूर्नामेंट चैंपियंस लीग जीती । फोर्ब्‍स पत्रिका ने रिहाना को दुनिया की सबसे अमीर महिला संगीतकार बताया । प्रसिद्ध वैज्ञानिक तथा चक्रवात संबंधी चेतावनी के विशेषज्ञ मृत