Posts

Showing posts from December, 2018

नवंबर 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
नवंबर 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान राहुल द्रविड़ आर्इसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बनें । हिंद महासागर रिम एसोसिएशन ने 3 नवंबर 2018 को नेल्‍सन मंडेला बी द लीगेसी इंटर्नशिप कार्यक्रम की स्‍थापना की । महिला हॉकी खिलाड़ी लिलीमा मिंज को प्रतिष्ठित एकलव्‍य पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया । रूस के टेनिस खिलाड़ी करेन खाचानोव ने पेरिस मास्‍टर्स का खिताब जिता । एआर रहमान ने अपनी जीवनी नोट्स ऑफ अ ड्रीम : द ऑथराराइज्‍ड बायोग्राफी ऑफ ए आर रहमान जारी की, पुस्तक कृष्‍ण त्रिलाक ने लिखी है । पत्रकार और द हिंदू पब्लिशिंग ग्रुप के अध्‍यक्ष एन राम को प्रतिष्ठित राजा राम मोहन रॉय पुरस्‍कार 2018 मिला । लखनऊ में नव निर्मित इकाना इंटरनेशल स्‍टेडियम का नाम बदलकर भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम रखा गया । अंगद वीर सिंह ने 8वीं एशियाई शॉटगन चैंपियनशिप के पुरूषों के स्‍कीट फाइनल में स्‍वर्ण पदक जीता । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिला किसानों को प्रोत्‍साहन के लिए “महिला ए हाट” नामक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्‍च किया । भ