Posts

Showing posts from September, 2019

अगस्त 2019 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
अगस्त 2019 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान वैश्विक शिक्षा कंसलटेंसी ‘क्‍यूएस क्‍वाक्‍यूरेली सायमंडस’ ने ‘क्‍यूएस बेस्‍ट स्‍टूडेंट सिटीज रैंकिंग’ में लंदन पहले और टोक्‍यो और मेलबर्न क्रमश: दूसरे और तीसरे स्‍थान मिला ।  भारतीय पत्रकार, रवीश कुमार ने जीता रेमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार 2019, यह पुरस्‍कार 1957 में शुरू किया गया और यह फिलीपीन के पूर्व राष्‍ट्रपति, रेमन डेल फिएरो मैग्‍सेसे के नेतृतव का उदाहरण है । 2018 की वैश्विक जीडीपी रैंकिंग मे को भारत 7वां स्‍थान मिला ।  विश्‍व स्‍तनपान सप्‍ताह 1 से 7 अगस्‍त मनाया गया । भारतीय राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को गिनी गणराज्‍य के सर्वोच्‍च पुरस्‍कार ‘नेशनल आर्डर ऑफ मेरिट’ से सम्‍मानित किया गया । भारतीय मूल की डॉक्‍टर भाषा मुखर्जी ने मिस इंग्‍लैड 2019 का खिताब जीता । प्रिया प्रियदर्शिनी जैन को ‘इंडियन वुमन ऑफ इन्‍फलूएंस’ पुरस्‍कार मिला । डॉ. विनायक एस हिरमथ को ‘प्राइड ऑफ द नेशन’ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया । फियोना कोलबिंगर ने फ्रांस में मिश्रित वार्षिक 4,000 किमी साइकिलिंग ट्रांसकॉन्टिनेंटल रेस जीती । स