Posts

Showing posts from August, 2019

जुलाई 2019 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Image
जुलाई 2019 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान भारतीय कप्‍तान विराट कोहली क्रिकेट विश्‍व कप में लगातार पांच अर्द्धशतक बनाने वाले पहले कप्तान बने । फॉर्मूला 1 मैकस वेरस्‍टापेन ने ऑस्ट्रियाई जीपी  जीता । अबू धाबी ने पहले ISALEX19 अभ्‍यास की मेजबानी की । एन. एस. विश्‍वनाथन दोबारा बने RBI के डिप्टी गवर्नर । ढाका में दुनिया के सबसे बड़े बर्न एंड प्‍लास्टिक सर्जरी इंस्‍टीट्यूट का संचालन 4 जुलाई 2019 से शुरू हो गया । हेनले और पार्टनर्स द्वारा हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स 2019 में जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट को संयुक्‍त रूप से पहले स्‍थान पर है और भारत के पासपोर्ट को 86वां स्‍थान मिला । विश्‍व जूनोसेस दिवस हर वर्ष 6 जुलाई को मनाया जाता है । रोजर फेडरर ने मेजर में 350 एकल मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी पुरूष या महिला बनकर इतिहास रचा । संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका ने नीदरलैंड्स को हरा लगातार चौथी बार फीफा महिला विश्‍व कप जीता । ब्राजील ने पेरू को हराकर कोपा अमेरिका फाइनल 2019 जीता । मैक्सिको की पुरूष फुटबॉल टीम ने फाइनल में संयुक्‍त राज्य अमेरिका को हराकर अपना