मई 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
मई 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हर वर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है, इस साल की विषय वस्तु नर्स ए वॉयस टू लीड हेल्थ इज ए ह्यूमन राइट । लता मंगेशकर को स्वर मौली खिताब से सम्मानित किया गया । सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार भारत का सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश का इंदौर और राजधानी भोपाल है । जापानी पारिवारिक कहानी शॉपलिफ्टर्स को कान फिल्म फेस्टिवल 2018 मे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए पाम डी ओर पुरस्कार मिला । पोलैंड के पॉवेल पावलिकोस्की ने कान फिल्म फेस्टिवल 2018 मे लव स्टोरी पर आधारित फिल्म कोल्ड वॉर के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला । बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी 5वीं बार यूरोपीयन गोल्डन शू जीता । राफेल नडाल ने जीता 8वां रोम मास्टर्स खिताब । दक्षिण कोरिया ने जीता महिला एशियाई चैपियंस ट्रॉफी 2018 । स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा मे आयोजित हुआ 71वां विश्व स्वास्थ सभा 2018 । पोलिश लेखक ओल्गा टोकर्कजु़क ने फ्लाइट्स के लिए मिला मैन बुकर इंटरनेशन पुरस्कार । एलीना स्विटोलिना ने...