अगस्त 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
अगस्त 2018 का कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
राजस्थान जैव र्इधन नीति लागू करने वाला पहला
राज्य बना ।
पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपालकृष्ण गांधी
को सांप्रदायिक सदभावना और शांति को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी सदभावना पुरस्कार
2018 दिया गया ।
बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर को हिंदी साहित्य
अकादमी सम्मान मे शलाका सम्मान से सम्मानित किये गये, साथ ही रंगमंच के र्निदेशक
एम. के. रैना को शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया ।
भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई गणितज्ञ अक्षय वेंकटेश को
मिला फील्ड्स पदक । 1932 में कनाडाई गणितज्ञ जॉन चार्ल्स फील्ड्स के अनुरोध पर
पुरस्कार आरम्भ किया गया था ।
“द अनेडिंग गेम : ए फॉर्मर R&AW चीफ इनसाइट्स इनटू एस्पोनेज” पुरस्तक के लेखक
विक्रम सूद है ।
स्पेन की कैरोलिना मारिन ने विश्व बैडमिंटन
चैंपियनशिप का खिताब जीता, साथी ही भारत की सिंधु ने रजत पदक जीता ।
अनुराग सच्चन को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन
ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के प्रबंध निदेशक के रूप मे नियुक्त किया गया
।
चीन ने अपने पहले अत्याधुनिक हाइपर्सोनिक
एयरक्राफ्ट जिंगकॉन्ग-2 या स्टाररी स्काई-2 का सफल परीक्षण किया ।
केंटो मोमोता बैंटमिंटन विश्व चैंपियनशिप जीतने
वाले पहले जापानी खिलाड़ी बने ।
उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे जंक्शन का नाम
बदलकर दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन रखा गया ।
नीदरलैंड ने 8वीं बार जीता महिला हॉकी विश्व कप
का खिताब ।
केंद्र सरकार ने आदित्य विक्रम, IRS(IT) 1981 बैच और प्रमोद चंद्र मूडी, IRS(IT) 1982 बैच की
नियुक्ति केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) में की
।
गूगल का लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम
वर्जन Pie हुआ
लॉन्च ।
7 अगस्त 2018 को डी.एम.के. प्रमुख मुथुवेल
करूणानिधि का निधन हो गया वे एक भारतीय लेखक थे, और 1969 और 2011 के बीच पांच बार
और बीस सालों तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे ।
ऑस्कर
ने नई “पॉपुलर फिल्म” केटेगरी शुरू की ।
इवान डुक्यू बने कोलंबिया के नए राष्ट्रपति ।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने
मिशेल बैचेलेट को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार का प्रमुख नियुक्त किया ।
हरिवंश नारायण बने नए राज्यसभा उपसभापति ।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी आंकड़ो के
अनुसार मोबाइल वॉलेट के माध्यम से किया गया ट्रांजेक्शन जून 2018 मे रिकॉर्ड
14,632 करोड़ रूपये तक पहुचा साथ ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन 3.62
ट्रिलियन तथा मोबाइल बैंकिंग ट्रांजेक्शन 300 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया ।
विश्व जैव ईधन दिवस हर साल 10 अगस्त का मनाया
जाता है ।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आर.एस.शर्मा को
दोबारा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) का अध्यक्ष
नियुक्त किया ।
न्यायाधीश गीता मित्तल जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय
की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनी ।
राफेल नडाल ने जीता चौथा रोजर्स कप ।
हैदराबाद मे केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
मंत्री हर्षवर्धन जी ने नेशनल वाइल्ड लाइफ जेनेटिक रिसोर्स बैंक का उद्धाटन किया
।
राजस्थान के जोधपुर (ए1 श्रेणी) और मारवाड़ (ए
श्रेणी) रेलवे स्टेशन देश के सबसे स्वच्छतम् स्टेशन चुने गए ।
आशीष कुमार भूटानी को प्रधान मंत्री फसल बीमा
योजना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया ।
पुणे ने जीवन सुगमता सूचाकंक (लिवेबिलिटि इंडेक्स)
2018 मे शीर्ष स्थान हासिल किया ।
भारतीय क्रिकेट नियामक मंडल ने रमेश पोवार को
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया ।
अमेरिकी सिंगर अरेथा फ्रैंकलिन का निधन हो गया,
उन्होने 18 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीता और 1960 के दशक के अंत तक उन्हे द क्वीन ऑफ
सोल कहा जाता था ।
भारत का पहला हम्बोल्ट पेंगुइन 15 अगस्त को
मुंबई के वीर जिजामाता उद्यान में पैदा हुआ ।
इमरान खान बने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री
।
11वां विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन मॉरीशस मे
हुआ, इस वर्ष की विषय वस्तु “हिंदी विश्व और भारतीय संस्कृति” ।
एक्सिस बैंक आईरिस स्कैन प्रमाणीकरण सुविधा
प्रदान करने वाला देश का पहला बैंक बना ।
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रदान
करने के लिए एयरटेल भुगतान बैंक भारत में पहला भुगतान बैंक बना ।
इब्राहिम बौबाकर केइटा को माली के राष्ट्रपति के
रूप मे फिर से निर्वाचित किया गया ।
मारियो अब्दो बेनिटेज़ बने पैराग्वे के नए राष्ट्रपति
।
निहाल सरिन भारत के 53वें शतरंज ग्रैंडमास्टर
बने ।
पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग को
संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) लीजियन ऑफ मेरिट (एलओएम) से सम्मानित किये गये ।
सुभाष शिवरतन मुंद्रा को इंडियाबुल्स हाउसिंग
फाइनेंस बोर्ड निदेशक नियुक्त किया गया ।
विश्व मच्छर दिवस हर वर्ष 20 अगस्त को मनाया
जाता है विश्व मच्छर दिवस 1897 में ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस की खोज कि
मादा मच्छर मनुष्यों के बीच मलेरिया फैलाते है, का एक स्मारक है ।
नोवाक जोकोविच ने फाइनल में रोजर फेडरर को हरा
सिनसिनाटी मास्टर्स का पहला खिताब जीता ।
जकार्ता में एशियाई खेल 2018 में बजरंग पुनिया ने
65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता ।
एशियाई खेल 2018 में विनेश फोगाट ने कुश्ती मे स्वर्ण
पदक जीता, इसी के साथ वे एशियाई खेलो मे कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली
भारतीय महिला बनीं ।
एशियाई खेल 2018 में राही सरनोबत ने 25
मी पिस्तौल निशानेबाजी मे स्वर्ण पदक जीता, इसी के साथ वे एशियाई खेलो मे
निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं ।
फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित एक वार्षिक सूची के
अनुसार, 2018 में सेरेना विलियम्स सबसे ज्याद तनख्वाह पाने वाली महिला एथलीट
है, इस सूची मे पीवी सिंधु 7वें स्थान पर है ।
अंतर्राष्ट्रीय बौध सम्मेलन (आईबीसी) 2018 का
आयोजन नई दिल्ली में हुआ, इस वर्ष की विषय वस्तु “बुद्ध पथ समकालीन विरासत” ।
18वें एशियाई खेलों 2018 भारत के रोहन बोपन्ना
और दिविज शरण ने पुरूष युगल टेनिस मे स्वर्ण पदक जीता ।
स्कॉट मॉरिसन बने ऑस्ट्रेलिया के नए
प्रधानमंत्री ।
एशियाई खेलों 2018 में भारतीय पुरूषों नें क्वाड्रपल
स्कल्स स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीता, इस टीम में सावर सिंह, दत्तू भोकानल, ओम
प्रकाश और सुमित सिंह शामिल थे ।
भूटान में मांउटेन इकोस साहित्य उत्सव मे 9वें
सत्र को आयोजन थिम्फू में हुआ, यह उत्सव भारत-भूटान फांउडेशन और भारत की अग्रणी
साहित्यिक एजेंसी स्याही की पहल है ।
ईरान ने भारत को हार एशियाई खेलो 2018 में कबड्डी
(पुरूष वर्ग) मे स्वर्ण पदक जीता ।
राजस्थान में हुआ भामाशाह टेक्नो हब का
उद्धाटन, यह हब स्टार्टअप के लिए फ्री स्पेस, आसान फंडिंग के तरीके और
मार्गदर्शन प्रदान करेगा ।
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर
पुरस्तक अटल जी ने कहा आरंभ की गई है, पुस्तक को ब्रजेंद्र रेही द्वारा लिखा और
संकलित किया गया है ।
हिंद महासागर सम्मेलन के तीसरे संस्करण का
आयोजन वियतनाम की राजधानी हनोई मे हुआ ।
जी सतीश रेड्डी को रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
नीरज चोपड़ा एशियाई खेलों मे स्वर्ण पदक जीतने
वाले पहले भारतीय भाला फेंकने वाले बनें ।
मंत्री स्तरीय जी20 डिजिटल इकोनोमी बैठक
अर्जेंटीना के साल्टा मे आयोजित की गई, बैठक का विषय “निष्पक्ष और टिकाऊ विकास
हेतु सर्वसम्मति का निर्माण” करना ।
ग्लोबल फाइनेंस मैग्जीन द्वारा DBS बैंक को दुनिया का सबसे अच्छा बैंक घोषित किया,
यह खिताब पिछले वर्ष ING बैंक को दिया गया था ।
वरिष्ठ राजनयिक रूचि घनश्याम को ब्रिटेन में
भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ।
मनजीत सिंह न जकार्ता में एशियाई खेल 2018 में
पुरूषो के 800 मी. ट्रैक और फील्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीता ।
अरपिंदर सिंह ने एशियाई खेलों में पुरूषो की
ट्रिपल जंप स्पर्धा में 16.77 मी. छलाग लगाकर स्वर्ण पदक जीता ।
स्वप्रा बर्मन हेप्टाथलन मे गोल्ड जीता, इसी
के साथ ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं ।
एशियाई खेलों 2018 में हिमा दास, एम आर पूवम्मा,
सरिताबेन गायकवाड़ और विस्मया वेलुवा कोरोथ की टीम ने 4x400 मी. रिले में स्वर्ण पदक जीता ।
एशियाई खेलों 2018 में
भारत के जिन्सन जॉनसन ने 1500 मी. दौड़ स्पर्धा मे जीता स्वर्ण पदक ।
इन्हे भी पढ़े -
Comments
Post a Comment