प्रतियोगीता परीक्षा के लिए सौरमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
प्रतियोगीता परीक्षा के लिए सौरमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान
सौर प्रणाली के खोजकर्ता- कॉपरनिक्स ।
ग्रहों के गति का नियम के प्रतिपादक- केप्लर ।
पृथ्वी की त्रिज्या मापी थी- इरैटोस्थनीज ने ।
शनि ग्रह की 7 रिंग्स के खोजकर्ता- गैलीलियो ।
सौरमंडल मे ग्रहो की कुल संख्या- 8 ।
सौरमंडल का सबसे छोटा तथा सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह- बुध (मरकरी) ।
सूर्य तथा पृथ्वी से सबसे दूर स्थित एवं सबसे ठंडा ग्रह- वरूण (नेपच्यून) ।
पृथ्वी के सबसे निकट, सबसे गर्म तथा सबसे चमकीला एवं भोर
का तारा कहा जाने वाला ग्रह- शुक्र (वीनस) ।
पृथ्वी का उपग्रह- चन्द्रमा ।
पृथ्वी के पड़ोसी तथा बिना उपग्रह वाले ग्रह- बुध और शुक्र ।
सबसे बड़ा तथा सर्वाधिक 67 उपग्रह वाला ग्रह- वृहस्पति (जुपीटर) ।
सबसे बड़ा तथा सबसे छोटा उपग्रह- गैनीमेड (वृहस्पति का), डिमोस
(मंगल का) ।
फोबोस एवं डिमोस उपग्रह है- मंगल (मार्श) के ।
शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह- टाइटन ।
सबसे चमकीला तारा- साइरस (डॉग स्टार) ।
क्षुद्र ग्रह स्थित है- मंगल तथा वृहस्पति ग्रह के बीच मे
।
सबसे छोटा क्षुद्र ग्रह- एरास ।
सबसे बड़ा क्षुद्र ग्रह या बोना ग्रह- सेरेस ।
पृथ्वी द्वारा सूर्य की एक परिेक्रमा करने मे 365 दिन 6
घंटे (लगभग) लगते है ।
चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी की परिक्रमा करने मे 27 दिन
8 घंटे (लगभग) लगते है ।
Comments
Post a Comment